Saturday, December 20, 2008

ATS CHIEF KARKARE SHOTY DEAD BY INDIAN POLITICIANS

ATS chief Hemant Karkare told RANA AYYUB, shortly before his death in the Mumbai terror attacks, that more army officers will not be arrested

The 2008 Malegaon blasts investigations have, for the first time, linked the right wing organisations to terrorist acts in the country. ATS Joint commissioner Hemant Karkare was spearheading the investigation. In an interview with TEHELKA, he had clarified the ATS stand on the conflicting reports that have been trickling out regarding the investigations.


Reports suggest that VHP strongman Pravin Togadia funded Abhinav Bharat, the organisation which is allegedly involved in the Malegaon blasts? Has this been confirmed?

There was a reference to his name during the investigation, but that has nothing to do with the Malegaon blasts investigations of 2008. At this point of time, we are only looking into the 2008 blasts.

more 


Friday, December 19, 2008

करकरे की मौत की CBI जांच हो: उलेमा

करकरे की मौत की CBI जांच हो: उलेमा

TimeFri, Dec 19, 2008 at 20:31 , Updated at Fri, Dec 19, 2008

http://khabar.ibnlive.com/news/6634/1

26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमलों के दौरान करकरे की मौत हो गई थी।

26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमलों के दौरान करकरे की मौत हो गई थी।

लखनऊ। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कांग्रेसी नेता ए.आर. अंतुले का समर्थन करते हुए मांग की है कि महाराष्ट्र आतंकवाद निरोध दस्ते (एटीएस) के प्रमुख हेमंत करकरे की मौत के सभी पहलुओं की जांच होनी ही चाहिए। लखनऊ में सुन्नी धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगमहली ने कहा कि जल्द से जल्द करकरे की मौत के कारणों की जांच होनी चाहिए, क्योंकि करकरे की मौत को लेकर मुस्लिम समुदाय के मन में कई तरह के सवाल हैं।

उन्होंने कहा कि बिना कोई समय गंवाए केंद्र सरकार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच के आदेश दे देने चाहिए। यह सवाल है कि करकरे की मौत उस समय हुई जब मालेगांव धमाके में हिंदू संगठनों का हाथ होने की बात उजागर हो रही थी।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य एवं शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि आरोपों-प्रत्यारोपों से अलग सभी राजनीतिक दलों को अंतुले के बयान को गंभीरता से लेना चाहिए।

जव्वाद ने कहा कि मुस्लिम समुदाय की ओर से करकरे की शहादत पर कोई सवाल नहीं उठाया गया है। करकरे की मौत को लेकर जो सवाल खड़ा हुआ है, उसका खुलासा (सीबीआई) जांच में हो सकता है।

गौरतलब है कि गत 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के दौरान करकरे की मौत हो गई थी। ताजमहल होटल और ओबरॉय होटल समेत कई अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर हुए आतंकवादी हमलों में लगभग 183 लोग मारे गए थे।