Friday, December 19, 2008

करकरे की मौत की CBI जांच हो: उलेमा

करकरे की मौत की CBI जांच हो: उलेमा

TimeFri, Dec 19, 2008 at 20:31 , Updated at Fri, Dec 19, 2008

http://khabar.ibnlive.com/news/6634/1

26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमलों के दौरान करकरे की मौत हो गई थी।

26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमलों के दौरान करकरे की मौत हो गई थी।

लखनऊ। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कांग्रेसी नेता ए.आर. अंतुले का समर्थन करते हुए मांग की है कि महाराष्ट्र आतंकवाद निरोध दस्ते (एटीएस) के प्रमुख हेमंत करकरे की मौत के सभी पहलुओं की जांच होनी ही चाहिए। लखनऊ में सुन्नी धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगमहली ने कहा कि जल्द से जल्द करकरे की मौत के कारणों की जांच होनी चाहिए, क्योंकि करकरे की मौत को लेकर मुस्लिम समुदाय के मन में कई तरह के सवाल हैं।

उन्होंने कहा कि बिना कोई समय गंवाए केंद्र सरकार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच के आदेश दे देने चाहिए। यह सवाल है कि करकरे की मौत उस समय हुई जब मालेगांव धमाके में हिंदू संगठनों का हाथ होने की बात उजागर हो रही थी।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य एवं शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि आरोपों-प्रत्यारोपों से अलग सभी राजनीतिक दलों को अंतुले के बयान को गंभीरता से लेना चाहिए।

जव्वाद ने कहा कि मुस्लिम समुदाय की ओर से करकरे की शहादत पर कोई सवाल नहीं उठाया गया है। करकरे की मौत को लेकर जो सवाल खड़ा हुआ है, उसका खुलासा (सीबीआई) जांच में हो सकता है।

गौरतलब है कि गत 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के दौरान करकरे की मौत हो गई थी। ताजमहल होटल और ओबरॉय होटल समेत कई अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर हुए आतंकवादी हमलों में लगभग 183 लोग मारे गए थे।


No comments: