Wednesday, May 20, 2009

कटियार का वार-संघ भी हार के लिए जिम्मेवार

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार ने आज लोकसभा चुनाव में हार के लिये राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेवार ठहराया और कहा कि पार्टी के मामले में हस्तक्षेप करने वाले संघ के लिये भी हार या जीत की जिम्मेवारी तय होनी चाहिए।
कटियार ने आज कहा कि पार्टी में राज्यों या केन्द्र में संगठन सचिव आरएसएस के होते हैं क्योंकि उनका चयन संघ ही करता है। प्रत्याशियों के चयन में भी उनकी भूमिका होती है। लोकसभा चुनाव में हार के लिये भाजपा संगठन ने जिम्मेवारी ली लेकिन संगठन सचिव इस मामले में बिल्कुल चुप रहे।
उन्होंने कहा के संगठन सचिव को इस मामले में बरी कैसे किया जा सकता है जबकि वह हार या जीत में बराबर के जिम्मेवार होते हैं ।
लोकसभा चुनाव में अंबेडकर नगर सीट से चुनाव हार जाने वाले कटियार ने कहा कि संघ की ओर से नियुक्त किये गये संगठन सचिव को कम से कम चार साल भाजपा में रह कर काम करना चाहिये क्योंकि उनकी बड़ी भूमिका होती है।
उन्होंनें कहा कि संगठन सचिव को भाजपा के पृष्ठभूमि की भी जानकारी होनी चाहिये और उन लोगों की भी जिनके साथ उन्हें काम करना है। और

No comments: