Wednesday, November 12, 2008

लेफ्टिनेंट कर्नल के चार SMS उजागर


लेफ्टिनेंट कर्नल के चार SMS उजागर

आईबीएन-7

नई दिल्ली। मुंबई एटीएस ने नासिक कोर्ट में लेफ्टिनेंट कर्नल पी एस पुरोहित के उन एसएमएस का खुलासा किया जो मालेगांव धमाके की जांच में तेजी आने के बाद उसने रिटायर्ड मेजर रमेश उपाध्याय को किए थे।

पुरोहित का रमेश उपाध्याय को पहला एसएमएस था-'the cat is out of the basket' इसका मतलब था कि-एटीएस ने साध्वी प्रज्ञा सिंह पर शिकंजा कस लिया है।

पुरोहित का रमेश उपाध्याय को दूसरा एसएमएस था -'Singh has sung' इसका मतलब था-प्रज्ञा सिंह गिरफ्तार हो गई है।

पुरोहित का रमेश उपाध्याय को तीसरा एसएमएस था-'we are on the radar of ats' मतलब साफ है कि लेफ्टिनेंट कर्नल पीएस पुरोहित को समझ में आ गया था कि एटीएस जल्द ही उस तक पहुंचने वाली है इसलिए उसने मैसेज किया कि हम एटीएस के घेरे में आ गए हैं।

पुरोहित का रमेश उपाध्याय को चौथा एसएमएस था-Change the SIM card यानि अपना सिम कार्ड बदल लो।

No comments: